6 July Current Affairs
Q. मंत्रीमंडल ने कब तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, RRB के पुनर्पुन्जीकरण की योजना को विस्तृत करने की मंजूरी दी है?
(A) 2017-18 (B) 2018-19 (C) 2019-20 (D) 2020-21
Ans. 2019-20
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बिच एमओयू को मंजूरी दी गई है?
(A) यूनाइटेड किंगडम (B) USA (C) चीन (D) फ़्रांस
Ans. यूनाइटेड किंगडम
Q. हल ही में केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने किस आयोग में उपाध्यक्ष और सदस्य के पद के गठन को मंजूरी दी है?
(A) भारत के परमाणु उर्जा आयोग (B) सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रिय आयोग (C) मवेशियों के राष्ट्रिय आयोग (D) राष्ट्रिय सांख्यिकीय आयोग
Ans. सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रिय आयोग
Q. किस राज्य ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप परिक्षण का आदेश दिया है?
(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) गोवा (D) तमिलनाडु
Ans. पंजाब
Q. यूनेस्को ने किस राज्य के साथ डिजाईन यूनिवर्सिटी फॉर गेमिंग स्थापित करने का समझौता किया है?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) असम (C) राजस्थान (D) आंध्र प्रदेश
Ans. आंध्रप्रदेश
Q. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने पक्षियों और जलीय जानवरों सहित पूरे पशु जगत को जीवित व्यक्ति के अधिकारों के साथ एक क़ानूनी इकाई घोषित किया है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) उत्तराखंड (C) राजस्थान (D) ओडिशा
Ans. उत्तराखंड.
Q. विलय और अधिग्रहण की अधिसूचना निर्धारित करने के लिए किसने एक ऑनलाइन मार्गदर्शन प्रणाली लॉन्च की है?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक (B) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (C) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (D) नीति आयोग
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग.
Q. भारतीय खेल प्राधिकरण का नया नाम क्या है?
(A) Sports Now (B) Sports India (C) Sports Today (D) Youth Sports
Ans. Sports India
Q. दुनिया का पहला आल-डिजिटल कला संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) सिंगापुर (B) टोक्यो (C) लंदन (D) दुबई
Ans. टोक्यो
Q. हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस गाँव को स्वतंत्रता के बाद पहली बार बिजली कनेक्शन और सडक मिली है?
(A) नारला बांबल (B) बडवाल (C) घरोटा (D) पोंथल
Ans. नारला बांबल